कैथल: दो सिलेंडर इकट्ठे फटने से हुआ बड़ा धमाका, डेढ़ साल की मासूम समेत 2 की मौत!

चीका के वार्ड नंबर 17 में सुबह 4 बजे सिलेंडर का धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूर घर तहस नहस हो गया। वहीं घर में मौजूद 2 लड़कियों की मौत हो गई व 2 लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच जाच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह ही ये भयानक हादसा हुआ है। धमाका इतना तेज था कि पूरा घर तहस नहस हो गया। इस दौरान अंदर 2 लड़किया मलबे के नीचे दब गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। सिलेंडर फटने से हुए हादसे करने वाली एक बच्ची की उम्र डेढ़ साल तथा दूसरी की 16 साल बताई जा रही है, इसके अलावा बच्चियों की मां दादी व दादा भी मलवे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पटियाला अस्पताल रेफर किया गया है।

दो सिलेंडर इकट्ठे फटे ने से हुआ बड़ा धमाका
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आसपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए, उन्होंने बताया कि दो सिलेंडर इकट्ठे फटने के कारण धमाका बहुत भयंकर था, एक बार तो उन्हें लगा कि शायद उनके घर में ही कोई सिलेंडर वगैरा फटा होगा परंतु बाद में देखा कि उनके पड़ोस में एक बिल्डिंग को ही तहस-नहस कर दिया

आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड टीम
पड़ोसियों ने बताया कि हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था, उन्होंने बताया कि पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जो हादसे में हताहत हुए लोगों के नाम वगैरह नोट करके चले गए थे |

बच्चियों ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया, बताया जा रहा है कि इलाज के लिए पटियाला लेजाते समय रास्ते में बच्चियों ने दम तोड़ दिया, लड़कियों की मां, दादी व दादा के इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है |

Related Articles

Back to top button