केशव प्रसाद को यूपी का सीएम बनाने की मांग पर अब ओपी राजभर भी बोले- हमारी पार्टी में…

योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का सीएम बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. केशव को सीएम बनाने की मांग पर राजभर ने कहा- ऑल इज वेल. बीते दिनों हरदोई में विधायक श्याम प्रकाश ने बीते दिनों कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को राज्य का सीएम बनाया जाए और बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) दिल्ली जाएं.  उनके इस बयान पर यूपी में चहुंओर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. रविवार को राज्य स्थित बस्ती पहुंचे राजभर ने बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के बयान पर कहा- हमारी पार्टी में सब कुछ “आल इज वेल” है. सरकार से किसी भी विधायक की कोई नाराजगी नहीं है. 

‘वह सिर्फ नेताओं का भाषण है…’
इसके अलावा विवादों में चल रहे औरंगजेब के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि घर-घर में शिक्षा मिले, रोजगार मिले, हर घर को काम मिले और जहां तक औरंगजेब की बात है, उसके जमाने मे तो मैं पैदा भी नहीं हुआ था.

राजग में सहयोगी, निषाद पार्टी के नेता और काबीना मंत्री संजय निषाद के हाल के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं 7 दरोगा को मारकर कैबिनेट मंत्री बना हूं,इस सवाल पर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि वह सिर्फ नेताओं का भाषण है और कुछ नहीं.   इससे पहले ओपी राजभर ने कुदरहा ब्लॉक मुख्यालय, लालगंज में आयोजित “शोषित, वंचित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा हक अधिकार महारैली” में जनसभा को संबोधित किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजभर ने लिखा- इस अपार जनसैलाब ने सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती दी. शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है. सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं. जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी.

Related Articles

Back to top button