
कुमार सानू और अलका याग्निक ने एक साथ मिलकर म्यूजिक इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गानों से नवाजा है। एक ऐसा ही गाना तीन दशक पुराना है जो आज भी सदाबहार बना हुआ है। आलम यह है कि प्रियंका चोपड़ा भी विदेश में बैठकर यह गाना सुनने से खुद को रोक नहीं पाईं।
कुमार सानू और अलका याग्निक 90 दशक के टॉप सिंगर्स में गिने जाते हैं। दोनों ने अलग-अलग ही नहीं, बल्कि एक साथ भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं जिनका क्रेज आज भी खत्म नहीं हुआ है। साल 1993 में भी उन्होंने एक गाना गाया था जिसे आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। यूट्यूब पर इसके करोड़ों व्यूज हैं।
32 साल पुराना है अलका-कुमार सानू का गाना
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने 32 साल पुराना गाना एड किया। यह गाना है- दिल में सनम । एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क से शेयर की गईं अपनी सनकिस्ड फोटोज के साथ इस गाने को अटैच किया है।
सुपरहिट हुआ था दिल में सनम गाना
दिल में सनम गाना 1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई का है जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में राहुल रॉय व पूजा भट्ट लीड रोल में थे। दिल में सनम गाना अलका याग्निक और कुमार सानू ने गाया था जो उस वक्त का चार्टबस्टर सॉन्ग था।
इस गाने के लिरिक्स जमीर काजमी ने लिखा था और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक थे। गाने को पूजा भट्ट और राहुल रॉय पर फिल्माया गया था। इस फिल्म के सभी गानों को पसंद किया गया था। बता दें कि कुमार सानू और अलका याग्निक ने एक साथ मिलकर करीब 16 गानों को अपनी आवाज दी थी।



