
मध्य प्रदेश के कुबेरेश्वर धाम में कावड़ यात्रा के दौरान तीन दिनों में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इसे लेकर मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में कावड़ यात्रा के दौरान बीते तीन दिनों में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. यह मामला अब तूल पकड़ चुका है और मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.
तीन दिनों में अब तक हुई 6 मौतों में मृतकों की पहचान चतुर सिंह पिता भूरा (50 साल), निवासी पांचवेल, गुजरात; ईश्वर सिंह (65 साल), निवासी रोहतक, हरियाणा; दिलीप सिंह (57 साल), निवासी रायपुर, छत्तीसगढ़, जसवंती बेन पत्नी चंदू भाई (56 साल), निवासी ओम नगर, राजकोट, गुजरात; संगीता गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता (48 साल), निवासी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश; और उपेंद्र गुप्ता पिता प्रेम गुप्ता (22 साल), निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है.
मौतों के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारीनहीं आईसामने हालांकि, मौतों के कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन व पुलिस इन मामलों को ‘स्वाभाविक मौत’ बताकर टालने की कोशिश कर रही है.
किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने अभी तक सामने आकर इस पर खुलकर बयान नहीं दिया है, न ही कथावाचक और आयोजक प्रदीप मिश्रा की समिति की तरफ से कोई बयान सामने आया है.
स्थानीय लोगों और परिजनों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौतें प्रशासनिक लापरवाही और पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था न होने का नतीजा हैं.
बता दें, इस हादसे के बाद एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि यह आयोजन उनके जरिए संचालित कुबेरेश्वर धाम में हो रहा था.
समय-समय पर विवादों में रहे हैंप्रदीप मिश्रा
भारी भीड़ और अव्यवस्था को लेकर मिश्रा समय-समय पर विवादों में भी रहे हैं. मेरठ में 2024 में भगदड़ की स्थिति बनी थी, वहीं 2025 में जशपुर, छत्तीसगढ़ में कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटने से 35 लोग घायल हो गए.
उनपर आरोप लगे हैं कि उनके आयोजनों में निजी बाउंसर की जगह ‘गुंडों’ का इस्तेमाल होता है. उनके कुछ बयान समाजों में नाराजगी भी पैदा कर चुके हैं. लेकिन तमाम विवादों के बावजूद पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है.