‘कारोबारियों को उम्मीद BJP सरकार…’, CAIT का बड़ा बयान 

दिल्ली कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा है कि यह बजट राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला होना चाहिए. दिल्ली कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार (24 मार्च) बड़ा बयान दिया है. कैट की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली के लिए बीजेपी सरकार ऐसा बजट लाएगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली विजन’ को पूरा करने वाला होगा. कैट ने कहा कि यह बजट दिल्ली के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला होना चाहिए. 

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “दिल्ली के पास देश का सबसे बेहतरीन शहर बनने की पूरी संभावना है. अगर बजट में व्यापारिक सुविधाओं, आधुनिक बाजारों और डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया जाता है तो दिल्ली में वैश्विक व्यापार केंद्र बनने की क्षमता है.”

व्यापारियों के लिए क्या चाहते हैं खंडेलवाल?

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली का व्यापारिक समुदाय सरकार से उम्मीद करता है कि बजट में ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और स्मार्ट व्यापार के लिए जरूरी प्रावधान किए जाएं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बेहतर शहरी परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं के लिए भी बजट में जगह होनी चाहिए.

जनता से जो वादा किया उसे पूरा करे बीजेपी- आतिशी 
 
दिल्ली सरकार के बजट पर नेता विपक्ष आतिशी ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने जो राष्ट्रीय राजधानी की जनता के साथ जो वादा किया था उसे पूरा करे. महिलाओं के खाते में अभी तक पैसा नहीं गया है. हम उम्मीद करते हैं बीजेपी ने जो वादा किया है, उसे बजट में पूरा करेगा.

दिल्ली को बजट से क्या है उम्मीद? 

दिल्ली के बजट विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में बुनियादी ढांचे की स्थिति को सुधारने की जरूरत है. राजधानी में कई बाजार आज भी अव्यवस्थित हैं, जहां पार्किंग, यातायात और सुरक्षा की बड़ी समस्याएं हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार बाजारों के आधुनिकीकरण पर ध्यान दे और व्यापार से जुड़े कानूनों को सरल करे, तो दिल्ली का व्यापार तेजी से बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button