कश्मीर का सेब अब नहीं फंसेगा रास्ते में

कश्मीर के सेब उत्पादकों की एक बड़ी चिंता उस वक्त दूर हो गई, जब मालगाड़ी 23 मीट्रिक टन सेब लेकर वीरवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसका नियमित संचालन समय सारिणी के अनुसार 13 सितंबर से होगा।

नई दिल्ली से मालगाड़ी 13 को और बडगाम से 15 को रवाना होगी। रेलवे ने बाढ़ से प्रभावित सेब की फसल की ढुलाई के लिए जम्मू से दिल्ली तक दो पार्सल वैन चलाने का फैसला लिया है। इससे अन्य उत्पादों का परिवहन भी संभव होगा।

जम्मू रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि भारतीय रेल के विभिन्न मंडलों और रेलखंडों के अंतर्गत संयुक्त पार्सल उत्पाद-रेपिड कार्गो ट्रेन की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने 20 अगस्त को बडगाम और दिल्ली के बीच चलने वाली आठ वैगन की मालगाड़ी को मंजूरी दी थी।

यह कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर दैनिक आधार पर चलेगी। प्रदेश में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लंबे समय तक बंद रहने से कश्मीर में बागवानी क्षेत्र को नुकसान हुआ है।

इन्हीं चिंताओं को समझते हुए रेलवे ने सेबों के परिवहन के लिए दो पार्सल (एलवीपीएच कोच) ट्रेनें उपलब्ध कराई हैं। वीरवार को दो पार्सल वैन में फलों की लोडिंग भी की गई। एक पार्सल ट्रेन में 160 टन तक सामान जा सकता है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अगर मांग की जाती है तो भारतीय रेलवे अतिरिक्त वाहन पार्सल उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button