करौली और आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ करौली शहर के रामद्वारा और होली खिड़कियां के बाहर राधेश्याम फार्म हाउस के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बारिश और तेज हवा से कई स्थानों पर विद्युत पोल और पेड़ गिर गए हैं। करौली के मेला गेट के पास भी मुख्य मार्ग पर पेड़ और विद्युत पोल गिरने से आवागमन में समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।
रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बारिश और तेज हवा से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। जिले में पिछले 24 घंटे में करौली में 66 मिमी, हिंडौन में 57 मिमी, और श्री महावीर जी में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
बारिश के चलते पांचना बांध में भी पानी की लगातार आवक हो रही है। फिलहाल, पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पानी की आवक बढ़ने पर बांध के और गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बांध के जलस्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं।