
वैशाख माह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रीहरि की उपासना करने से जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार मई के नए सप्ताह में कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं इस सप्ताह के त्योहार की लिस्ट।
अब जल्द ही मई के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि के अनुसार, इस सप्ताह को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह में मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2025) और सीता नवमी समेत कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह के व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
कब है सीता नवमी? (Sita Navami 2025 Date And Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 5 मई को सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि का समापन 6 मई को सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में 5 मई को सीता नवमी मनाई जाएगी। इस दिन बगलामुखी जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी मनाई जाएगी।
मोहिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 08 मई को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा। इस प्रकार 08 मई को मोहिनी एकादशी मनाई जाएगी। इसी दिन परशुराम द्वादशी मनाई जाएगी।
कब है प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 10 मई को शाम को 5 बजकर 29 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में प्रदोष व्रत 9 मई को किया जाएगा।
कब है नरसिंह जयंती? (Narasimha Jayanti 2025 Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 10 मई को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर होगी और गए अगले दिन 11 मई को रात 09 बजकर 19 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में 11 मई को नरसिंह जयंती मनाई जाएगी। इसी दिन छिन्नमस्ता जयंती भी मनाई जाएगी।