यूपी सरकार की इस योजना में इजरायल ने दिखाया इन्ट्रस्ट, सीएम योगी से हो चुकी है चर्चा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर खेत को पानी देने के लक्ष्य के साथ अब ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ की दिशा में भी आगे बढ़ रही है. इसका मकसद कम पानी में ज्यादा से ज्यादा खेतों की सिंचाई करना है, जिससे किसानों को अधिक पैदावार मिले और उनकी आमदनी बढ़े. इसके लिए सरकार स्प्रिंकलर और ड्रिप जैसी आधुनिक सिंचाई प्रणालियों को बढ़ावा दे रही है और इस पर 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जा रहा है.

बुंदेलखंड में तीन स्प्रिंकलर परियोजनाओं पर काम जारी
पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड में योगी सरकार ने तीन बड़ी स्प्रिंकलर परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. इनमें हमीरपुर (मसगांव चिल्ली), महोबा (कुलपहाड़) और ललितपुर (शहजाद) स्प्रिंकलर परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं से किसानों को कम पानी में अधिक खेती करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, सरकार खेत-तालाब योजना के तहत बनाए गए तालाबों को भी स्प्रिंकलर से जोड़ने की योजना बना रही है.

Related Articles

Back to top button