
-देश के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवनल में वोटिंग हुई और इसका रिजल्ट भी आज मंगलवार (9 सितंबर) की शाम को आ जाएगा. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला. भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में मतदान जारी है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शाम तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, यह मतदान शाम पांच बजे तक होगा. इसी बीच उपराष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट आने से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार के जीतने पर राहुल गांधी कहीं मोदी सरकार पर ‘वोट चोरी’ का इल्जाम न लगा दे. उनकी मनोदशा पर लोकतंत्र के रक्षकों को सावधान रहना चाहिए. पराजय-दर-पराजय से उनके कपार पर पहले संविधान का बुखार चढ़ा, जो अब वोट चोरी में तब्दील हो गया है. हार के बाद सामने वाले को उलाहना देकर बच निकलने की उनकी फितरत पर अब कोई एतबार नहीं करता.” लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी से है.
बी सुदर्शन रेड्डी ने क्रॉस वोटिंग की अटकलों को किया खारिज
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया था. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी, मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है. इसके अलावा एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा- यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है. हम सब एक हैं और एक रहेंगे. हम चाहते हैं कि विकसित भारत बने, यह जीत उस दिशा में ले जाएगी.