कंगना रनौत ने अमित शाह से की मुलाकात, मिला ये बड़ा आश्वासन

कंगना रनौत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार (24 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में बारिश से आई आफत का मुद्दा उठाया.

उन्होंने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”आज नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की.”

कंगना रनौत ने कहा, ”मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा. केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है.”

Related Articles

Back to top button