ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की सीआईडी जांच के आदेश

ओडिशा सरकार ने रविवार को एक आदेश के अनुसार भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक हिमांशु साहू पर कथित हमले की विस्तृत जांच का जिम्मा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपा है। साहू ने 20 नवंबर को आरोप लगाया था कि जाजपुर में आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय विपक्षी बीजद समर्थकों ने उन पर हमला किया था।

सीआईडी जांच के आदेश की मुख्य बातें
वहीं इस मामले में आदेश में कहा गया है कि सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक सरोज कांत मोहंता के नेतृत्व में एक विशेष टीम जांच करेगी। बीजद नेता और विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने विधायक पर कथित हमले से जुड़े मामले में ओडिशा पुलिस पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बीजद नेताओं को परेशान कर रही है। इस संबंध में दर्ज तीन मामलों की जांच अपराध शाखा करेगी। ये मामले विधायक पर कथित हमले, रास्ता रोको और 20 नवंबर को थाने का घेराव करने को लेकर दर्ज किए गए थे।

मणिपुर में प्रतिबंधित यूएनएलएफ के दो सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के दो सक्रिय सदस्यों को जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि दोनों की पहचान थौडम इबुंगोबी मैतेई और चनम रशिनी चानू के रूप में हुई है, जिन्हें 23 नवंबर को खुरई अहोंगेई लाबुक लीरक इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद, एक वायरलेस रेडियो सेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित यूएनएलएफ (पंबेई समूह) ने 2023 में केंद्र सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन इसके सदस्य जबरन वसूली में शामिल रहे हैं। तलाशी अभियान के दौरान कांगपोकपी जिले के लुनखोंगजंग से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

इंफाल घाटी स्थित मैतेई और आसपास के पहाड़ी क्षेत्र कुकी-जो समूहों के बीच पिछले साल मई से जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों बेघर हो गए हैं। हिंसा उस समय बढ़ गई थी जब 11 नवंबर को जिरिबाम जिले के एक राहत शिविर से मैतेई समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे, जब सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 10 विद्रोही मारे गए थे। उन छह लोगों के शव बाद में पिछले कुछ दिनों में पाए गए थे।

ठाणे में दवा निर्माण इकाई में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार रात एक दवा निर्माण इकाई में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि एमआईडीसी अंबरनाथ के आनंद नगर में स्थित फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हुबली में घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस ने दो हाईवे लुटेरों को मारी गोली
हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने बताया कि रविवार को दो संदिग्ध लुटेरों को गोली मार दी गई, जब वे पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें मौके पर जांच के लिए ले जाया गया था। घटना उस समय हुई, जब उन्हें हुबली के बाहरी इलाके में एक जगह ले जाया गया, जहां उन्होंने कथित तौर पर कुछ सप्ताह पहले एक कार को लूटा था और पैसे लूटे थे। पुलिस उन्हें कथित अपराध के बारे में बताने के लिए वहां ले गई।

लुटरों ने महिला पुलिस पर किया था हमला
पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने पीटीआई को बताया कि मंगलुरु के दो कथित लुटेरों भरत और फारूक को उस समय पैर में गोली मार दी गई, जब उन्होंने दो महिला पुलिस अधिकारियों सहित तीन पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा में उन्हें गोली मारी। उनके अनुसार, गिरोह ने 8 नवंबर को एक कार को लूटा था और 7 लाख रुपये लूट लिए थे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद भरत और फारूक को गिरफ्तार किया गया और बाद में उनसे कुछ रकम बरामद की गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि घायलों का इलाज हुबली केआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि फारूक के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 17 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं। शशिकुमार ने बताया कि भरत के खिलाफ भी राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अदाणी को अमेरिका में दोषी ठहराने पर सुधांशु त्रिवेदी ने उठाए सवाल
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भारतीय उद्यमी गौतम अदाणी को अमेरिका में दोषी ठहराए जाने के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की ओर से इस तरह के आरोप संसद सत्र की शुरुआत से ठीक पहले ही क्यों आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता रविवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से जब भी संसद सत्र शुरू होने वाला होता है ऐसे आरोप सामने आते हैं, चाहे हिंडनबर्ग रिपोर्ट हो, बीबीसी रिपोर्ट हो, ग्रेटा थनबर्ग रिपोर्ट और अब यह। विदेशों से आ रहे ऐसे आरोपों पर हर किसी को आपत्ति होनी चाहिए। आदर्श रूप से, हमें यह कहना चाहिए कि हम अपनी कानूनी प्रणाली के अनुसार काम करेंगे, न कि उनके अनुसार। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर तक चलेगा।

रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती दे नेपाल से लौटे जनरल उपेंद्र द्विवेदी
भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को नेपाल की 5 दिवसीय यात्रा कामयाबी के साथ पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। उनकी इस यात्रा से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस यात्रा ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व साझेदारी को बढ़ाने की दोनों सेनाओं के दावों पर बल दिया है।

ओडिशा के बरहामपुर में स्थापित होगी वाजपेयी की 17 फीट ऊंची प्रतिमा
ओडिशा के गंजम जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 17 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। भाजपा विधायक के अनिल कुमार ने बरहामपुर के रामलिंगम पार्क में परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा की कुल ऊंचाई 17 फीट होगी और इसका आधार 6.5 फीट होगा।

अतुल गर्ग की फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना का हंगामा
गोवा में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अतुल गर्ग की फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना ने हंगामा किया। यह आयोजन कला अकादमी के पास समुद्र में यॉट पर किया गया। फिल्म में दिखाए गए उन दृश्यों पर करणी सेना की ओर से कड़ा विरोध जताया गया, जिनमें फिल्म का नायक अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर आग में जला देता है। अभिनेता मनोज जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद थे और हंगामा शुरू होते ही वह अपने मित्रों के साथ वहां से निकल गए।

दुबई से लाया डेढ़ करोड़ का सोना हवाईअड्डे पर पकड़ा गया
दुबई से आई एक उड़ान में एक यात्री अंडरवियर में करीब दो किलो सोना छिपाकर लाया था। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को पकड़कर सोने को कब्जे में ले लिया है। यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में चार पाउच में भरकर अपने अंडरवियर में छिपाया हुआ था।

कोयला घोटाले का आरोपी विकास पॉक्सो केस में गिरफ्तार
कोयला घोटाले में आरोपी विकास मिश्रा को कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग के उत्पीड़न की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। पॉक्सो के तहत गिरफ्तार विकास को कोलकाता पुलिस ने अलीपुर पुलिस अदालत में पेश किया और अवकाश न्यायाधीश ने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल वैन में अदालत से ले जाते समय विकास मिश्रा ने दावा किया कि उसकी जान को खतरा है। अगर वह बोलेगा तो सरकार का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। कोयला घोटाला मामले में आरोपी विकास मिश्रा मुख्य आरोपी विनय मिश्रा का भाई है। उसे 2021 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत मिल गई थी।

Related Articles

Back to top button