
ओडिशा के मयूरभंज से कुछ चौंकाने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। यहां भारी बारिश की वजह से एक अस्पताल में पानी भर गया। इतना ही नहीं, अस्पताल की छतों से भी पानी टपकने लगा।
पानी इतनी भारी मात्रा में अस्पताल के अंदर आया कि सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों के कमरों में भी बारिश का पानी भर गया। इस वजह से मरीजों को खतरनाक हालात और परिस्थितियों में अपनी जांच करानी पड़ी।