
जूनियर राजस्व सहायक ने आरोप लगाया कि विधायक ने एक विशेष फाइल के बारे में पूछताछ की और फिर मुझे थप्पड़ मारा और जाति को लेकर गाली दी। विधायक के समर्थकों ने भी मारपीट की। विधायक ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओडिशा में बीजद विधायक विश्व रंजन मल्लिक पर सरकारी अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ा और अभद्रता की। सरकारी अधिकारी ने पुलिस से शिकायत की है। हालांकि विधायक ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जूनियर राजस्व सहायक अमर रंजन नायक ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि बारी के विधायक विश्व रंजन मल्लिक ने सोमवार दोपहर 12.45 बजे उन्हें बारी ब्लॉक कार्यालय में बुलाया। जब मैं वहां पहुंचा तो विधायक मल्लिक ब्लॉक के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां बैठे थे। विधायक ने एक विशेष फाइल के बारे में पूछताछ की और फिर मुझे थप्पड़ मारा और जाति को लेकर गाली दी।
नायक ने आरोप लगाया कि विधायक के समर्थकों ने उन पर लात-घूंसे भी मारे। बारी रामचंद्रपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मयी सेठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सरकारी अधिकारी ने जाजपुर जिला कलेक्टर पी अन्वेषा रेड्डी से भी मुलाकात की और उन्हें घटना से अवगत कराया।
वहीं आरोपों को खारिज करते हुए मल्लिक ने कहा कि वह एक समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक कार्यालय गए थे। वहां ब्लॉक उपाध्यक्ष भी थीं। मैंने उपाध्यक्ष से संबंधित समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए जूनियर राजस्व सहायक को बुलाया था। मैंने न तो उसके साथ मारपीट की और न ही कोई जातिवादी टिप्पणी की। बल्कि, मैंने उनको लोगों के हित के लिए ब्लॉक अध्यक्ष के साथ समन्वय में काम करने का सुझाव दिया।