ओड़िशा: अंदरूनी बगावत की खबरों पर बीजद ने लगाया विराम

बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि दलबदल होने वाला है। हम बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी सात सांसद बीजद के साथ हैं और आखिरी सांस तक बीजद के साथ रहेंगे। सब झूठ फैलाया जा रहा है। ओडिशा के लोग भी इस बात को अच्छे से जानते हैं।

ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) में अंदरूनी बगावत की खबरों पर सांसद ने सफाई दी है। बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि दलबदल होने वाला है। हम बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी सात सांसद बीजद के साथ हैं और आखिरी सांस तक बीजद के साथ रहेंगे। सब झूठ फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया घराने लगातार बीजद सांसदों के खिलाफ झूठी, मनगढ़ंत, पक्षपातपूर्ण पीत पत्रकारिता की खबरें चला रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि दलबदल होने वाला है। हम कहना चाहते हैं कि सभी सात सांसद बीजद के साथ हैं और अपनी आखिरी सांस तक बीजद के साथ ही रहेंगे। वहीं जहां तक इन पक्षपातपूर्ण, पीत पत्रकारिता की खबरों का सवाल है तो हम कहना चाहते हैं कि इस तरह की खबरें और निहित स्वार्थ जो प्रचारित करने की कोशिश की जा रही है, वह काम नहीं करेगा। ओडिशा के लोग जानते हैं कि सात सांसद बीजद के साथ हैं और कभी भी इस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि हम यह भी बताना चाहते हैं कि अगर ये मीडिया आउटलेट और डिजिटल प्लेटफार्म ऐसी झूठी, मनगढ़ंत, पक्षपातपूर्ण खबरें चलाने से नहीं चूकते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे। पात्रा ने कहा कि कई मुद्दों पर हमारे राज्यसभा के सभापति से मिलने जाने को गलत तरीके से पेश किया गया।

इस तस्वीर को ओडिशा में यह कहते हुए घुमाया गया कि किसी तरह की जबरदस्ती की गई है। हम यह कहना चाहते हैं कि राज्यसभा के सभापति का पद राजनीतिक सीमाओं से ऊपर एक सांविधानिक पद है। इसलिए सभापति और सात सांसदों को सस्ते मीडिया प्रचार के दलदल में घसीटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

Related Articles

Back to top button