ऑल टाइम हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, जानें आज 11 सितंबर 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच चुका है. हालांकि, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, आज 11 सितंबर 2025 को 24 कैरेट सोना देश में प्रति 10 ग्राम 1,09,420 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले बुधवार को इसका भाव 1,09,440 रुपये था, यानी करीब 20 रुपये की मामूली गिरावट आई है.

हाल ही में सोना 1,08,000 रुपये का स्तर पार कर गया था और उसके बाद बढ़कर 1,09,400 रुपये तक पहुंच गया. भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प माना है. वहीं, संभावित रूप से यूएस फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी पीली धातु की कीमतों को सहारा दिया है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, आज चांदी 1,25,000 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,24,250 रुपये प्रति किलो था. 24 कैरेट सोने की खरीदारी जहां लोग निवेश के उद्देश्य से करते हैं तो वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना ज्वैलरी के लिए लिया जाता है.  

कैसे तय होता है रेट?

सोना और चांदी की कीमतें रोज़ाना बदलती रहती हैं और इसके पीछे कई आर्थिक, सामाजिक और वैश्विक कारक जिम्मेदार होते हैं. इनमें सबसे बड़ा असर एक्सचेंज रेट और डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव का होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं, इसलिए अगर डॉलर मज़बूत होता है या रुपया कमजोर पड़ता है तो भारत में सोना महंगा हो जाता है. इसके उलट, डॉलर कमजोर होने पर सोना सस्ता हो सकता है.

कीमतों पर असर डालने वाला एक और अहम कारण सीमा शुल्क और टैक्स है. चूंकि भारत अपनी ज़रूरत का ज़्यादातर सोना आयात करता है, इसलिए इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और स्थानीय टैक्स सीधे तौर पर सोने की दरों को प्रभावित करते हैं. वैश्विक बाजार की स्थिति भी सोने की कीमतों को बदलने में बड़ी भूमिका निभाती है. दुनिया में कहीं युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी या ब्याज दरों में बदलाव जैसी घटनाएं होती हैं तो निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने को चुनते हैं. ऐसे में सोने की मांग बढ़ जाती है और इसके दाम ऊपर चले जाते हैं.

Related Articles

Back to top button