‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता पर झूमे साउथ सेलेब्स, रजनीकांत से लेकर अल्लू अर्जुन तक ने इंडियन आर्मी को किया सलाम

भारत द्वारा बीती रात पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इस कार्रवाई पर साउथ के तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है और ऑपरेशन सिन्दूर को सलाम किया है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए  मंगलवार की आधी रात तरीब 1:44 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए और 60 अन्य घायल हुए हैं. इन ठिकानों का इस्तेमाल भारत पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें निर्देशित करने के लिए किया जाता था.

वहीं भारत की इस कार्रवाई से पूरा देश जोश में हैं क्या आम क्या खास हर कोई पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है. वही अब रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर तक तमाम सेलेब्स ने पोस्ट कर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की तारीफ की है.

जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई रोक नहीं!
मेगास्टार रजनीकांत ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना सपोर्ट दिखाने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट की है. रजनीकांत ने पोस्ट में लिखा, , “लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है… जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई रोक नहीं है! पूरा देश आपके साथ है. “

Related Articles

Back to top button