
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की सफलता से गांधी परिवार बौखलाया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की आतंकवाद के खिलाफ सफलता से गांधी परिवार और कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई है. मौर्य ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने आतंक के अड्डों को खत्म कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है और यह बात कांग्रेस को रास नहीं आ रही.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का असली दुख यह है कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई कर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया और देश को कोई नुकसान नहीं होने दिया. इसी वजह से अब राहुल गांधी सरकार पर सवालों की बिना वजह बौछार कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान को राहत मिले.
“राहुल गांधी की चिंता भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान है”
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को अगर भारतीय सेना पर भरोसा होता तो आज कश्मीर की स्थिति वैसी न होती जैसी कांग्रेस के समय में थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हुई हैं, लेकिन यही बात कांग्रेस को चुभ रही है. मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की राजनीति राष्ट्रवाद और सेना की ताकत से डरती है.
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सीमा पार आतंकियों के खिलाफ की गई एक निर्णायक कार्रवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऑपरेशन आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए. यह ऑपरेशन एक बार फिर भारत की सेना की रणनीतिक शक्ति और त्वरित कार्रवाई की क्षमता को दर्शाता है.
“अब नया भारत न आतंक सहता है, न आतंकियों की भाषा”
मौर्य ने आगे कहा कि आज का भारत न आतंकवाद को बर्दाश्त करता है और न ही आतंकी मानसिकता के समर्थकों को. अब हर वार का जवाब भारतीय सेना अपनी शर्तों पर देती है और पूरा देश अपने वीर जवानों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी नेतृत्व के साथ एकजुट होकर खड़ा है.
डिप्टी सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से राष्ट्रवादी कदमों का विरोध करती रही है, चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो, बालाकोट एयरस्ट्राइक या फिर धारा 370 हटाने का फैसला. लेकिन अब देश की जनता जान चुकी है कि कौन देश के साथ खड़ा है और कौन दुश्मनों को सुकून देने की राजनीति करता है.