
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बिहार में सियासी घमासान तेज होने वाला है. पीएम मोदी बिक्रमगंज में रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. राहुल गांधी के भी दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ने वाला है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस भी एक्शन मोड में है. बिहार की धरती पर कांग्रेस के दिग्गजों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में नेता विपक्ष राहुल गांधी चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी का 15 मई को दौरा प्रस्तावित है. गया में कांग्रेस सांसद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.बैठक में चुनावी तैयारियों और संगठन विस्तार पर चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सांसद दरभंगा का भी दौरा कर सकते हैं. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. राहुल गांधी के कार्यक्रम की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का भी आगमन इसी महीने से शुरू होने वाला है. बिहार कांग्रेस राष्ट्रीय नेताओं को बुलाकर संगठन में जान फूंकने का प्रयास कर रही है. संगठन को धार देने और कार्यकर्ताओं की एकजुटता के लिए राष्ट्रीय नेताओं का दौरा कराया जाएगा.
बिहार की धरती पर इन दिग्गजों का दौरा
बिहार दौरे पर आने वाले नेताओं की सूची तैयार की जा रही है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि चुनाव महागठबंधन में रहकर लड़ा जाएगा. चुनावी तैयारियों के साथ कांग्रेस संगठन को भी धार देने में जुटी है. पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस की झोली में 19 सीट आई थी. इस बार ज्यादा सीट हासिल करने के लिए राजद पर दबाव बनाया जा रहा है.
पीएम मोदी और राहुल गांधी कब आएंगे?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी भी पहली बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी का बिहार दौरा मई के आखिरी हफ्ते प्रस्तावित है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज में रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि 25 से 30 मई के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया जा सकता है. अगले 4–5 दिनों में औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. पीएम मोदी की रैली के लिए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. सभा स्थल पर लाखों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी मोर्चों पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.