
संसद के मानसून सत्र में सोमवार, 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा में सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने अपनी बात रखी. संसद के मानसून सत्र में सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई के बाद समाजवादी पार्टी सांसद रमाशंकर राजभर ने अपनी बात रखी. उत्तर प्रदेश स्थित सलेमपुर से सांसद राजभर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक ओर जहां सेना के पराक्रम की चर्चा की तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार यह दोहराए जाने पर कि उन्होंने युद्ध विराम करवाया,पर बीजेपी को घेरा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सांसद ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक 100 आतंकी मारे गए हैं तो आखिर वो लोग कहां हैं जिन्होंने बैसरन घाटी में भारतीयों को निशाना बनाया.
सपा सांसद ने कहा कि देश का मन क्या था…तीसरे दिन देश चाहता था कि आपने ऑपरेशन सिंदूर नहीं ऑपरेशन तंदूर चलाना था और जिन आतंकियों ने हमला किया था, उनको उसी में लाकर भून दो.
ट्रंप झूठ बोल रहे या सरकार सच्चाई छिपा रही?- सांसदसपा सांसद ने कहा कि ट्रंप का दावा दर्शाता है कि मोदी सरकार ने अमेरिकी सरकार के हस्तक्षेप की अनुमति दी. क्या भारत ने ट्रंप के कहने पर युद्धविराम किया? या तो ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या ये सरकार सच्चाई छिपा रही है.
राजनाथ ने क्या कहा?
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भी राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य हासिल किए गए, लेकिन यह कहना ‘गलत और निराधार’ है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए.