
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. मोदी सरकार ने राजनयिक संबंधों में कमी लाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले किए हैं. इसी क्रम में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी कहा है, “जिस प्रकार का प्रायोजित आतंकवाद इन्होंने (पाकिस्तान ने) चला रखा है, अब उसका कड़ा जवाब देने का समय आ गया है. ठोस कार्रवाई होगी और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, उनकी पीढ़ियों की भी रूह कांप जाएगी.”