एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने की सीआईएसएफ ऑफिसर से बहस

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन के एयरपोर्ट की एंट्री पर सीआईएसएफ ऑफिसर से किए गए व्यवहार को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गए। अब उन्हें उनके इस व्यवहार को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें घमंडी बता रहे हैं। जानिए अल्लू अर्जुन ने आखिर ऐसा क्या किया।

अल्लू अर्जुन ने की सीआईएसएफ ऑफिसर से बहस
अल्लू अर्जुन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में अल्लू अर्जुन मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते हैं। इस दौरान एंट्री से पहले सीआईएसएफ ऑफिसर अभिनेता से उनके पासपोर्ट में लगी फोटो का मिलान करने के लिए उनसे मास्क हटाने और चेहरा दिखाने के लिए कहते हैं। लेकिन वीडियो में ऐसा दिखता है कि एक्टर ऐसा करने से इंकार करते हैं और सीआईएसएफ ऑफिसर से बहस करते नजर आते हैं।

अल्लू अर्जुन ने सुरक्षा जांच में चेहरा दिखाने से किया इंकार
वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन को टी-शर्ट और ट्रैकसूट पहने एयरपोर्ट पहुंचते हुए देखा जा सकता है। सुरक्षा जांच के दौरान उन्होंने एंट्री गेट पर सीआईएसएफ कर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाया और तभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सीआईएसएफ कर्मियों ने अभिनेता से अपना मास्क उतारने और अपना चेहरा दिखाने को कहा।

लेकिन एक्टर को यह बात रास नहीं आई और वो सीआईएसएफ कर्मियों से कुछ बहस करते नजर आए। उनकी टीम के एक सदस्य ने भी बीच-बचाव किया, लेकिन अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन करने पर अड़े रहे। इसके बाद अल्लू अर्जुन अपना मास्क थोड़ा उतारकर गार्ड को अपना चेहरा दिखाते हैं फिर ही उन्हें अंदर जाने दिया जाता है।

लोगों ने अल्लू अर्जुन को किया ट्रोल
इस वीडियो के सामने आने के बाद अल्लू अर्जुन लोगों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर उनकी आलोचना करना शुरू कर दी। कुछ ने उन्हें घमंडी तक बता डाला। वहीं कुछ यूजर्स ने अल्लू अर्जुन को फिर से गिरफ्तार करने तक की मांग कर डाली।

Related Articles

Back to top button