
वैश्विक स्तर पर एक साथ कई सारी चीजें हो रही हैं, जिससे सोने की कीमतें प्रभावित हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर तक कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जुलाई को लागू होने वाले टैरिफ की डेडलाइन को बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया है. इसी के साथ ट्रंप ने 14 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है. यानी कि इससे साफ है कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की डिमांड लगातार बनी रहेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों पर अधिक जानकारी के लिए ट्रेड डील पर बारीकी से नजर रखना जरूरी है.
ट्रंप ने इन 14 देशों पर लगाया टैरिफ
ट्रंप ने सोमवार को जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों पर 25-40 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी. इसके अलावा, ट्रंप ने ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर 10 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी बात कही. सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट में ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खुद को जोड़ने वाले देश पर अलग से 10 परसेंट का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. 6-7 जुलाई के बीच रियो डी जेनेरियो में खत्म हुए 17वें शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने यह धमकी दी है क्योंकि बताया जा रहा है कि इसमें कई अहम मुद्दों के साथ एकतरफा टैरिफ जैसे मुद्दों पर भी बात की गई.
ट्रंप के ऐलान से मचा हड़कंप
इधर ट्रंप के इसी ऐलान के बाद चार दिनों तक रेट घटने के बाद आज सोने की कीमतों में उछाल आया. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 87,118 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 89,283 रुपये दर्ज की गई. बुलियन मार्केट में भी प्रति 10 ग्राम की दर से 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 97,520 रुपये और 89,393 रुपये दर्ज किया गया.
चीन भी खूब खरीद रहा सोना
इस बीच, चीन भी लगातार सोना खरीद रहा है, जिसका असर कीमतों पर दिख सकता है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन डॉलर पर निभर्रता कम करने और अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के लिए जमकर सोने की खरीदारी कर रहा है. इससे वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत बढ़ सकती है. एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि साल 2025 के आखिर तक सोने की कीमतें फिर से 1 लाख रुपये के पार जा सकती है. इससे पहले अप्रैल में सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी.