एक्शन में CM देवेंद्र फडणवीस ने बनाया वसूली प्लान, कहा- ‘जहां बुलडोजर…

CM देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक हिंसा में शामिल लोगों को जब तक हम सबक नहीं सिखा देते, तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेंगी. पुलिसकर्मियों जिन्होंने हमला किया उन्हें नहीं छोड़ेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नागपुर हिंसा को लेकर वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के साथ बैठ की. अफसरों से ने दंगे की पूरी जानकारी हासिल की है. उन्होंने कहा कि नागपुर हिंसा को लेकर झूठा प्रचार किया गया की कुरान की आयत जलाई गई, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर हिंसा फैली और पुलिस को सख्तकार्रवाई करनी पड़ी. 

सीएम ने आगे कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को जब तक हम सबक नहीं सिखा देते, तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. खासकर पुलिसकर्मियों पर जिन लोगों ने हमला किया है, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे. दंगाइयों से हिंसा में हुई नुकसान की भरपाई की जाएगी. उनकी प्रोप्रटी भी जब्त की जाएगी. जहां बुलडोजर चलाने की आवश्यकता होगी, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button