
तेज बारिश ने सर्दियों की शुरुआत कर दी है और लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर भी मजबूर कर दिया है। जिला उधमपुर के ऊंचे इलाकों नत्थाटाप, तपेड़धार, सियोजधार व लिचाटाप में जहां ताजा हिमपात हुआ, वहीं मैदानी इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन पर भी भारी असर पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की उपस्थिति बाजारों में कम देखी गई और इस त्यौहार के सीजन में कारोबार में उस तरह का इजाफा नहीं देखा गया जैसा देखने को मिलता है।
पूर्व बीडीसी अध्यक्ष प्रकाश चंद ने बताया कि नत्थाटाप में हल्का हिमपात हुआ है और इससे क्षेत्र में बर्फीली हवाओं के चलने का दौर भी जारी है, सीजन की पहली बर्फबारी से जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप, नत्थाटाप, सनासर में इस बार भारी बर्फबारी की उम्मीद है, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की भी उम्मीद कारोबारी भी लगाए हुए हैं।
वहीं लाटी के पूर्व सरपंच अख्तर हुसैन ने बताया कि रविवार रात से जारी बारिश के कारण लाटी डुडू के ऊंचे पहाड़ तपेड़धार, सियोजधार व लिचाटाप में सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है और इस बर्फबारी से पूरे क्षेत्र में ठंडी हवाओं के चलने का दौर जारी है। इस बार सर्दी जल्दी आ गई है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पहाड़ बर्फ से लद जाएंगे जिससे पानी की कमी भी दूर होगी। उधर तेज बारिश के कारण बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की आवाजाही कम देखी गई।



