उदयपुर: निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा, 12 साल की बच्ची की मौत

उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र के पाथरवाड़ी गांव में आज शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पीएमश्री योजना के तहत निर्माणाधीन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉल का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका मोली (12) पुत्री श्यामा, कोटड़ा के गउ पीपल गांव की रहने वाली थी। कुछ दिन पहले ही वह मामा के घर पाथरवाड़ी आई थी। हादसे के समय वह अपनी सहेली पायल (11) पुत्री राकेश के साथ स्कूल भवन के पास खेल रही थी। तभी अचानक निर्माणाधीन हॉल का छज्जा भरभराकर गिर गया और दोनों उसके मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोली को मृत घोषित कर दिया। घायल पायल का इलाज जारी है।


घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे
सूचना मिलते ही कोटड़ा थाना पुलिस, डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि हादसा निर्माणाधीन स्कूल भवन में हुआ, जहां फिलहाल कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पास के पुराने भवन में चल रहा था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण छज्जा गिरा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button