उत्तर प्रदेश : असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मिर्जापुर जिले की कटरा पुलिस ने शनिवार की देर रात ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद गैंग में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है। उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एएसपी सिटी नितेश सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में किया।

कटरा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास बुलेट सवार संदीप निवासी अर्जुनपुर कोतवाली देहात और अरविंद कुमार बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दो तमंचा, एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया।

दोनों से पूछताछ के बाद चार अन्य तस्कर देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा कोतवाली देहात, आशीष कुमार बिंद निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जिला वाराणसी, प्रदीप उर्फ खेसारी निवासी खरहरा कोतवाली देहात व सूरज बिंद निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है। चारों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button