उत्तराखंड में आज होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज मंगलवार शाम 6 बजे पंचायच एक्ट में संशोधन को लेकर अध्यादेश ला सकती है. इसके साथ ही बैठक कई अहम फैसलों पर विचार किया जाएगा. प्रदेश सरकार आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में पंचायत एक्ट में संशोधन को लेकर अध्यादेश ला सकती है. यह संशोधन विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को पंचायत चुनावों में आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा. पूर्व आईएएस अधिकारी एसएस पांगती के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी स्थिति में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती. इस दिशा-निर्देश के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी के कुल आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा में ही समाहित किया जाएगा.

गौरतलब है कि पंचायत चुनावों से पूर्व राज्य सरकार ओबीसी को आरक्षण देने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिस आधार पर पंचायत एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

शाम 6 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 6 बजे सचिवालय में होगी. इस अहम बैठक में पंचायत एक्ट संशोधन के अलावा महिला नीति, कृषि नीति, स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति और होम स्टे सेवायोजन नीति जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य की नई महिला नीति पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट और कीवी की खेती को बढ़ावा देने तथा मोटे अनाज की पैदावार को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीतियों को स्वीकृति दी जा सकती है. यह नीतियां राज्य की आर्थिकी को मजबूती देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से लाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button