
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तमाम मतदाताओं को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचायत ग्रामीण विकास की आधारशिला है.
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की आज गुरुवार (24 जुलाई) को वोटिंग जारी है. पहले चरण में आज सदस्य ग्राम पंचायत के 2247 प्रधान के 9731 सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव में 70 फ़ीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद की है अक्टूबर 2019 में हुए पंचायत चुनाव में 69.59% मतदान हुआ था. पिछले चुनाव की अगर बात करें तो 12 जिलों में सबसे अधिक मतदान उधम सिंह नगर में और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा में हुआ था.
मतदाताओं की संख्या में तकरीबन 5 लाख का इजाफा
गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी में सबसे अधिक मतदान हुआ था. वहीं उधम सिंह नगर में तकरीबन 84.26% मतदान हुआ था. उत्तरकाशी में 78.43 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अल्मोड़ा में 60.04% मतदान हुआ था. इस बार मतदाताओं की संख्या में तकरीबन 5 लाख का इजाफा हुआ है. इसलिए आज से माना जा रहा है कि मतदान प्रतिशत भी बढ़कर 70 से 75% हो सकता है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग उम्मीद जाता रहा है कि इस बार प्रदेश में मतदान अधिक होने की संभावना है.
सीएम धामी ने मतदाताओं को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तमाम मतदाताओं को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचायत ग्रामीण विकास की आधारशिला है. इन चुनाव में प्रतीक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है और सभी को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मतदान करने अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे हैं जहां वे आज अपने मत का प्रयोग करेंगे.
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मानसून को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जरूरत के हिसाब से एनडीआरएफ एसडीआरएफ आर की तैनाती की है. आपदा की दृष्टिगत समय दर्शन भूतों पर पोलिंग पार्टियों के साथ इन टीमों को भी लगाया गया है.
पहले चरण में इन जगहों पर होना है मतदान
अल्मोड़ा के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया। ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर. चंपावत के लोहाघाट और पाटी. पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना. नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी.
चमोली और देहरादून में भी आज वोटिंग
बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट. उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला व नौगांव. चमोली के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़. टिहरी गढ़वाल के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना. देहरादून के चकराता, कालसी व विकासनगर. पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा और रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि में वोटिंग होनी है. शुभ 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है मतदान करने ग्रामीण क्षेत्र की जनता सुबह से कतारों में लग चुकी है. मतदान चुनाव आयोग की उम्मीद अनुसार होने की संभावना दिखाई दे रही है.