
जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज शाम को ही मतगणना भी होगी। प्रदेश की 12 जिला पंचायतों को बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे। इनमें से छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना है। एक में हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा। बाकी पांच में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
चमोली में सबसे पहले देवर खडोरा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश सिंह पंवार और कोठा वार्ड गैरसैण के सदस्य सुरेश कुमार अपना वोट डालने पहुंचे। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मतदान तीन बजे तक होगा। मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली के तहत होगा, जिसमें सभी प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर वोट किया जाता है। शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा।