उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर छेड़ा राजधानी गैरसैंण का मुद्दा, जनता से कर दी ये अपील

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अक्सर गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए सुर्खियों में रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने जनता से अपील करते हुए इस मुद्दे को छेड़ दिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बार फिर से राजधानी गैरसैंण का मुद्दा छेड़ दिया है. हरीश रावत ने जनता से अपील की है कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करें हम प्रदेश की राजधानी गैरसैंण बना देंगे.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि जनता को 2027 में कांग्रेस को एक मौका देना चाहिए हम प्रदेश की राजधानी गैरसैंण बनाएंगे.

सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा
हरीश रावत ने कहा कि जहां कभी एक रात में 20 लोग नहीं रुक सकते थे, अब वहां पर एक साथ ढाई हजार लोग रुक सकते हैं. यह क्षमता वहां पर विकसित की गई है हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो पोस्ट लिखी है उस पर अब लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब आपके पास मौका था गैरसैंण को राजधानी बनाने का तब आपने नहीं बनाई उस वक्त ऐसा अगर कर देते तो बात ही क्या थी.  वही हरीश रावत ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मौका दो हम आपसे वादा करते हैं की गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी हम बनाएंगे.

हरीश रावत ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
पूर्व सीएम हरीश रावत ने  कहा की मैंने अपने कार्यकाल के दौरान 2013 में केदार आपदा से राज्य को उभरने का काम किया. इसके अलावा गैरसैंण के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा दिया था. वहीं 57 करोड़ का बजट मंजूर कर एजेंसी भराड़ीसैंण में एक विशाल विधानसभा भवन की आधारशिला हमने ही रखी थी.

वहीं 5000 आवासीय क्षमता के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया था. बता दें कि अगस्त के महीने में प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने जा रहा है और हरीश रावत को हमेशा ही विधानसभा सत्र से पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी की याद आ जाती है.

बीजेपी ने साधा हरीश रावत पर निशाना
वहीं इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि हरीश रावत खुद इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, जब उनके हाथ में सब कुछ था तब उन्होंने क्यों कुछ नहीं कहा या क्यों कुछ नहीं किया. अब जनता को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की बातें हरीश रावत करते रहते हैं, उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

जनता कांग्रेस की हर एक बात से वाकिफ है तभी जनता ने दूसरी बार भाजपा को प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दिया है और तीसरी बार भी मौका देगी. हम लगातार गैरसैंण का विकास कर रहे हैं और जल्द ही गैरसैंण एक अच्छे शहर के रूप में सामने आएगा. इसके अलावा लगातार वहां पर सरकार विकास कार्य कर रही है.

Related Articles

Back to top button