उत्तराखंड: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में एमएस ऑफिस के बरामदे में लगी आग

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर बरामदे में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे पूरे बरामदे में धुंआ फैल गया। इसकी भनक लगते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम करीब सवा आठ बजे की है। एमएस ऑफिस के बाहर अचानक शार्ट सर्किट हो गया और वहां रखे सोफे ने आग पकड़ ली।

मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह ने सुरक्षा कर्मियों, कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्तिथि से निपटने के इंतजाम किए। लेकिन कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे फायर सिलेंडर के माध्यम से ही आग पर काबू पा लिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आग पर समय रहते नियंत्रण किये जाने से बड़ी घटना होने से बच गई।

Related Articles

Back to top button