उज्जैन: आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में दौड़ते वक्त तीन अभ्यर्थी गिरकर बेहोश

महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान 800 मीटर की दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी गश खाकर गिरे और बेहोश हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। महानंदानगर में दो दिन से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यहां अभ्यर्थी दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षा दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप पिता मोहनलाल परमार निवासी उन्हेल, सुमेरसिंह निवासी रतलाम व राहुल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण दे रहे थे और 800 मीटर की दौड़ लगाते वक्त उनकी हार्टबीट बढ़ गई तथा वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एक अभ्यर्थी को सीपीआर देना पड़ा
संदीप को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लेकर आए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राहुल निवासी आगर रोड की भी दौड़ लगाते वक्त तबीयत बिगड़ गई थी । 800 मीटर दौड़ पूरी करने के बाद राहुल की हार्ट बीट रूकने लगी। वह बेहोश होकर गिर गया। एंबुलेंस में उसे डाला और सीपीआर देते हुए चरक अस्पताल तक लेकर आए। यहां राहुल को आईसीयू में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button