
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर सवाल लगाने के बाद भी सदन नहीं आए. ऐसे में सचेतक जागेश्वर गर्ग ने विधायक पर तंज कसा. वहीं स्पीकर देवनानी के कहा कि प्रश्न लगे तो सदन सदस्य उपस्थित रहे. वहीं आज विधानसभा में प्रदेश में कोचिंग संस्थानों पर लगाम कसने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा आज राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक- 2025 किया जाएगा पुर:स्थापित. प्रदेश में कोचिंग सेंटर को रजिस्टर, विनयिमत करने और विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखने सहित अनेक प्रावधान शामिल किए गए हैं
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर सवाल लगाने के बाद भी सदन नहीं आए. ऐसे में सचेतक जागेश्वर गर्ग ने विधायक पर तंज कसा. वहीं स्पीकर देवनानी के कहा कि प्रश्न लगे तो सदन सदस्य उपस्थित रहे. वहीं आज
विधानसभा में प्रदेश में कोचिंग संस्थानों पर लगाम कसने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा आज राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक- 2025 किया जाएगा पुर:स्थापित. प्रदेश में कोचिंग सेंटर को रजिस्टर, विनयिमत करने और विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखने सहित अनेक प्रावधान शामिल किए गए हैं.