ईरान और यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात कर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। दोनों ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए
दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के आतंकी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के गुस्से और पीड़ा को साझा किया। पीएम ने आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों से दृढ़ता से निपटने के अपने संकल्प को भी साझा किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मिस्त्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों ने आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने को लेकर चर्चा की। एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उनके समर्थन की मैं सराहना करता हूं।

किसी न किसी तरह आपसी तनाव दूर कर लेंगे भारत-पाक : ट्रंप
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है। दोनों देश आपसी रिश्तों में आए तनाव को किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। ट्रंप ने ये बातें शुक्रवार को उस समय की जब उनसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में पूछा गया था।

पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है
रोम जाते समय एयर फोर्स वन विमान में प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है। मैं दोनों देशों के बहुत करीब हूं। मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button