इलाहाबाद हाईकोर्ट में अवकाश घोषित, मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के चलते फैसला

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आ रही भारी भीड़ के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ 28 व 30 जनवरी को बंद रहेगा. मौनी अमावस्या पर दस करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. प्रयागराज महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. योगी सरकार ने मौनी अमावस्या पर दस करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है जिसे देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रयागराज पीठ में भी अवकाश घोषित किया गया है वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में 28 व 30 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. 

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आ रही भारी भीड़ के चलते ये फैसला लिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में 28 व 30 जनवरी को बंद रहेगा. इसके बदले में शनिवार 17 मई व शनिवार 23 अगस्त को हाईकोर्ट खुला रहेगा. महा निबंधक राजीव भारती ने जारी की इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. 

भीड़ को देखते हुए हाईकोर्ट में छुट्टी
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस से छुट्टी करने की मांग की थी. प्रयागराज महाकुंभ की अपार भीड़ व यातायात प्रतिबंधित होने के चलते ये मांग की गई थी. हालांकि सोमवार को हाई कोर्ट खुला था लेकिन आवागमन में परेशानी की वजह से नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा. 

मौनी अमावस्या की भीड़ को देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रयागराज पीठ में भी अवकाश घोषित किया गया है. कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधान पीठ की डिप्टी रजिस्ट्रार कंचन शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत 28 से 30 जनवरी तक पीठ में अवकाश रहेगा. इन छुट्टियों के बदले 5 अप्रैल, 26 अप्रैल और तीन मई कार्य दिवस रहेगा.  यूपी सरकार ने मौनी अमावस्या पर दस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है, जिसे देखते हुए मेला प्रशासन और प्रदेश सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. कई रास्तों को बंद किया गया है तो वहीं पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन भी घोषित किया गया है. इस दौरान वाहनों के पास को भी निष्प्रभावी किया गया है. भीड़ को देखते हुए नगर क्षेत्र में 12वीं तक के सभी स्कूल भी 28 से 30 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. 

Related Articles

Back to top button