
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूरोप वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में इटली ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की। इटली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच में दो मुकाबले जीते हैं। 5 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के काफी करीब आ चुकी है।
मैच में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जस्टिन मॉस्का ने 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। यही नहीं कप्तान जो बर्न्स भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद एमिलियो गे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद पर 50 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
ग्रांट स्टीवर्ट की तूफानी पारी
वहीं, हैरी मानेंटी ने 38 रन का योगदान दिया। अंत में ग्रांट स्टीवर्ट ने 44 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े। स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके।
मुनसे की पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे ने 61 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। यही नहीं कप्तान रिची बैरिंगटन ने 46 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई।
हैरी मानेंटी ने लिए पांच विकेट
स्कॉटलैंड की टीम को बाकी खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं मिला। इटली की ओर से सभी 5 विकेट हैरी मानेंटी ने लिए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 31 रन दिए और 5 विकेट हॉल पूरा किया। हैरी का यह पहला पांच विकेट हॉल रहा। इटली ने पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। इटली अपना आखिरी मुकाबला 11 जुलाई को खेलेगी। अगर टीम जीत जाती है तो वह पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।