
भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेने के लिए मनाना चाहिए था।
बता दें कि किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत से कुछ दिन पहले किया था। कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।
दोनों दिग्गजों के एक साथ टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने से भारत को शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम को इंग्लैंड भेजना पड़ा, जहां उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई।