
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद, लश्कर के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद अफरीदी को लोग ट्रोल कर रहे हैं. मंगलवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद और लश्कर के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए. इस एयर स्ट्राइक के लिए 9 जगहों को चुना गया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश को रचा जा रहा था. इस जवाबी हमले को लेकर भारतीय सेना की खूब तारीफ़ हो रही है. लोग पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक बयान दिया था.
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को मारा था. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. पाकिस्तान का नाम आने से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि, “तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब तुम नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.”