
मथुरा के नौहझील में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी आशीष कुमार की हत्या के आरोपी आरक्षी रोहित धनकड़ को तत्काल प्रभाव से सेवा से पदच्युत (बर्खास्त) कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग में घोर अनुशासनहीनता व लापरवाही के आरोप में की गई है।
एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा बुधवार को जारी आदेश में मेरठ निवासी रोहित को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (अपील एवं दंड) नियमावली 1991 के नियम (4) (एक) क के उपनियम (02) के अंतर्गत बर्खास्त किया है। एसएसपी ने बताया कि मामला वर्ष 2022 का है। उस समय रोहित थाना नौहझील में तैनात था। 30 जून 2022 को नौहझील कस्बे में किराये के कमरे में रह रहे आरक्षी आशीष कुमार का शव रस्सी से लटका हुआ मिला था।