
दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया कि 13 और 14 मई को होने वाला बजट सत्र का दूसरा भाग स्थगित कर दिया गया है। सत्र की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
सत्र के स्थगित होने से दिल्ली सरकार से जुड़े कई विकास कार्यों पर चर्चा और इन्हें पारित होने में देरी होगी। यह उम्मीद थी कि इसी सत्र में दिल्ली स्कूल एजूकेशन (ट्रांसपेरेंसी इन फिक्सेशन एंड रेगुलेशन ऑफ फीस) एक्ट-2025 के ड्राफ्ट पर विधानसभा की मुहर लग जाएगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 29 अप्रैल को एक्ट के ड्राफ्ट को मंजूरी दी थी। उम्मीद थी कि जल्द ही एक्ट कानूनी शक्ल लेने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा, जिससे दिल्ली के लाखों छात्रों और अभिभावकों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा इस सत्र में आप विधायक दल ने दो प्रस्ताव लाने की तैयारी की थी। पहला निंदा प्रस्ताव था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा होनी थी। दूसरा धन्यवाद प्रस्ताव था, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के कड़े एक्शन के प्रति सम्मान प्रस्तुत करना था।
सत्र क्यों टाला यह साफ नहीं
सत्र क्यों टाला गया है इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं है। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से (ऐसे कारण जो टाले न जा सकें) यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। सत्र का दूसरा भाग 13 और 14 मई को होना था। विधानसभा सचिवालय ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सत्र के स्थगन के बारे में सूचित कर दिया है।