आज से शुरू होगी हेली सेवा की बुकिंग, यहां बुक करें टिकट, जानिए क्या रहेगा किराया

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 19 मई से शुरू होगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे खुलेगी। 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुक सकते हैं।

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा टिकट की बुकिंग के लिए तिथि तय कर दी है।

आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर बुकिंग की सूचना जारी कर दी है। हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है। इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है।

यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हेली बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट heliyatra.itctc.co.in पर ही हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button