
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) जम्मू में शनिवार को इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत हुई। उपकुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौर ने इसका शुभारंभ किया। यह केन्द्र मीडिया छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. गौर ने कहा कि बदलते मीडिया परिदृश्य में नए विचारों और प्रयोग की आवश्यकता है। यह केन्द्र विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट पर काम करने, डिजिटल माध्यम में अवसर तलाशने और व्यावहारिक अनुभव पाने का मंच देगा।
उन्होंने बताया कि आईआईएमसी जम्मू, आईआईएम और आईआईटी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संस्थान के पुस्तकालय को उन्नत किया जाएगा और ऑनलाइन पत्रिकाओं की सुविधा दी जाएगी। ।
उन्होंने छात्रों को आइडियाथॉन 2.0 और नये स्टार्टअप्स में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर केवल मौजूदा छात्रों ही नहीं बल्कि पूर्व छात्रों के लिए भी खुला है। इस दौरान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. दिलीप कुमार और प्रशासन व वित्त निदेशक नेहा जलाली भी मौजूद रहीं।