अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ वाले दावे से नाराज CM नायब सैनी, बोले- ‘इसी माटी में पैदा हुए’

 दिल्ली में यमुना नदी का जहरीला पानी रोके जाने के अरविंद केजरीवाल के दावे पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने सवाल किया है कि नदी का पानी कैसे रोका गया? दिल्ली के पू्र्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि हरियाणा से दिल्ली की ओर आ रही यमुना के पानी को दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर्स को रोकना पड़ा, क्योंकि जांच में नदी के पानी में जहर पाया गया था. इसको लेकर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि इसमें जहर है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि यह किस दिन की बात है और जो पानी रोका गया वो कहां गया? इंजीनियर्स कौन सी जांच कर के इस निष्कर्ष पर आए हैं? कौन सा और कितना टन जहर नदी में डाला गया है?”

नायब सिंह सैनी ने और भी सवाल दागे, “क्या दिल्ली जल बोर्ड ने नदी के बीच कोई दीवार बनाई, जिससे पानी रोका गया हो? वह दीवार कहां है और नदी की कितनी मछलियां मरी हैं?”

‘यमुना की पूजा करते हैं हरियाणा के लोग’
नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, “हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं. भला कोई नदी के पानी में जहर क्यों मिलाएगा? अरविंद केजरीवाल ने 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा. वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके और अब झूठ बोल कर दिल्ली की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.”

अपनी जन्मभूमि के अपमान का आरोप
सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “हरियाणा पर जो बेबुनियाद, शर्मनाक, मनघड़ंत आरोप लगाए हैं उससे अरविंद केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए हैं. जैसा बयान अरविंद केजरीवाल ने दिया है उससे लगता है कि चुनाव में संभावित हार को देखते हुए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इस झूठे और घटिया बयान के लिए वे हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.”

Related Articles

Back to top button