
UP स्थित अयोध्या में राम मंदिर के संदर्भ में दावा किया जा रहा था कि जो भक्त यहां आएंगे उनको यहां की मिट्टी दी जाएगी. अब इस पर निर्माण समिति ने स्पष्टीकरण जारी किया है. उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक अफवाह उड़ी थी कि यहां की मिट्टी राम भक्तों में वितरित की जाएगी. अब इस संदर्भ में राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बयान जारी किया है.
राम मंदिर परिसर की मिट्टी राम भक्तों में वितरित किए जाने को लेकर नृपेन्द्र मिश्रा ने खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि 10 एकड़ की भूमि पर साधना स्थल और पार्क बनाया जाएगा. उस स्थल पर पटाई कीआवश्यकता है. वहीं पर मिट्टी प्रयोग की जाएगी. हम नहीं चाहते की मिट्टी बाहर जाए. हमारी राम भक्तों की आस्था को किसी भी तरह से पहुंचे यह हम नहीं चाहते.पूजनीय मिट्टी है इसीलिए मिट्टी का परिसर में ही प्रयोग किया जाएउन्होंने कहा कि राम मंदिर की सुरक्षा दीवार इंजीनियर इंडिया लिमिटेड बनाएगी. दीवार की ऊंचाई मोटी और स्वरूप को लेकर ले अंतिम निर्णय लिया गया है. स्वायल टेस्ट के साथ निर्माण शुरू कर दिया जाएगा