अमित शाह ने तोड़ा रिकॉर्ड! लालकृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ा, बनें ऐसा करने वाले देश के पहले गृहमंत्री

 प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक में अमित शाह की तारीफ की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (5 अगस्त) को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की. दरअसल अमित शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे सबसे लंबे कार्यकाल वाले देश के गृहमंत्री बन गए हैं. अमित शाह ने इस मामले में पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ दिया. 

अमित शाह ने गृह मंत्री रहते हुए 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं. इस तरह वे पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के 2,256 दिनों के कार्यकाल से आगे हो गए हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल 1,218 दिनों तक गृहमंत्री रहे थे. अहम बात यह भी है कि अमित शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए. इसकी खूब चर्चा भी हुई. शाह के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) पारित किया गया. वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की शुरुआत भी हुई.

Related Articles

Back to top button