अमित शाह ने किया वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन, बोले- ‘अहमदाबाद बनेगा खेल राजधानी’

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम और सरदार पटेल खेल परिसर के साथ देश की खेल राजधानी बनेगा। 2036 तक 13 अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करके अहमदाबाद को खेलों का केंद्र बनाने की तैयारी है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, निर्माणाधीन सरदार पटेल खेल परिसर और विश्व स्तरीय वीर सावरकर खेल परिसर जैसी अनुकरणीय सुविधाओं के साथ अहमदाबाद देश की खेल राजधानी बनेगा।

2036 तक करेगा इतने आयोजनों की मेजबानी
शाह ने कहा कि 2036 तक विभिन्न प्रकार के 13 अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करके अहमदाबाद को न केवल गुजरात में, बल्कि पूरे भारत में खेलों का केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है।

शाह ने कहा कि 2029 के विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल अहमदाबाद में ही आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद को 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।

अमित शाह ने गिनाई सावरकर खेल परिसर की खूबियां
उन्होंने बताया कि 1.19 लाख वर्ग मीटर में फैले वीर सावरकर खेल परिसर में खेलने, प्रशिक्षण, चिकित्सा सुविधाएं, खेल आहार विशेषज्ञों के मार्गदर्शन, थिएटर की व्यवस्था है। इसमें ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, खेल उत्कृष्टता केंद्र, खेल विज्ञान प्रयोगशाला, पोषण प्रयोगशाला, इनडोर मल्टी स्पो‌र्ट्स एरिना और सामुदायिक खेल केंद्र भी हैं।

Related Articles

Back to top button