अब RJD की ‘एहसान चुकाने’ की बारी, बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन की JMM ने मांग लीं इतनी सीटें

बिहार महागठबंधन में JMM ने 12 सीटों की मांग रखी है, जबकि 2020 में उन्हें कोई सीट नहीं मिली थी. JMM झारखंड में RJD को दी गई सीटों का हवाला देकर दबाव बना रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सिर पर हैं और इसी के साथ विपक्षी दलों के महागठबंधन में हलचल तेज हो गई है. RJD नीत महागठबंधन में सीट शेयरिंग के चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. सीटों के मोल भाव में अब हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भी शामिल हो गई और और 12 सीटों की मांग रख दी है. 

बिहार से सटे झारखंड में हेमंत सोरेन की JMM की ही सरकार है. साथ ही सहयोगी दल कांग्रेस, आरजेडी और CPI (ML)L भी शामिल हैं. हालांकि, बिहार के विपक्षी गठबंधन में ये शामिल नहीं है. 

JMM-RJD की अनाधिकारिक बातचीत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, झामुमो और राजद में अनाधिकारिक तौर पर 243 सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. हालांकि, दोनों दलों के बीच इस बारे में अभी तक आधिकारिक बैठक नहीं हुई है. 

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झामुमो ने पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था. इन पांच सीटों में पीरपैंती, कटोरिया, झाझा, चकई और मनिहारी शामिल थीं. उस समय झामुमो के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी. चकई में ही सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखा जहां पार्टी को 8.96 फीसदी वोट मिले थे. 

झारखंड चुनाव में RJD को दी गई थीं 6 सीटें
अब दबाव बनाने के लिए JMM ने RJD को झारखंड विधानसभा चुनाव की याद दिलाई, जिसमें हेमंत सोरेन ने राजद को 6 सीटें और एक मंत्री पद किया था. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में JMM को 34 सीटें, कांग्रेस को 16 और राजद को 4 सीटें मिली थीं. इसके अलावा, CPI ML L ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था. अब हेमंत सोरेन के एक सीनियर नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजद के एहसान चुकाने का समय आ गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि राजद महागठबंधन में झामुमो को शामिल करेगी और एक सम्मानजनक संख्या में सीटें भी देगी. 

झामुमो के बिहार सचिव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि पार्टी ने आरजेडी को 12 मजबूत सीटों की लिस्ट दी है, जिसमें तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चकई, झाझा आदि शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button