अब मेट्रो से और करीब होगी दिल्ली: फेज चार के तीन कॉरिडोर का काम 70% पूरा

फेज चार में कुल 112 किलोमीटर के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है। तीन प्रमुखता वाले कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था। इन तीनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.202 किलोमीटर हैं। 2023 तक ये तीनों परियोजनाएं पूरी होनी थी लेकिन कोरोना, पेड़ काटने की स्वीकृति मिलने और जमीन अधिग्रहण में देरी के चलते विलंब हुआ।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी ) ने फेज-4 के तहत निर्माणाधीन तीन प्रमुख कॉरिडोरों पर 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया है। शेष 30 प्रतिशत कार्य पूरा होते ही राज्य के दूरदराज में रहने वालों के लिए दिल्ली और नजदीक हो जाएगी। तीन कॉरिडोर में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मजेंटा लाइन) मजलिस पार्क- मौजपुर (पिंक लाइन) और एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) शामिल हैं। इन कॉरिडोर में सबसे पिंक लाइन पर मेट्रो ट्रेन रफ्तार भरेगी।

फेज चार में कुल 112 किलोमीटर के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है। तीन प्रमुखता वाले कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था। इन तीनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.202 किलोमीटर हैं। 2023 तक ये तीनों परियोजनाएं पूरी होनी थी लेकिन कोरोना, पेड़ काटने की स्वीकृति मिलने और जमीन अधिग्रहण में देरी के चलते विलंब हुआ।

बीते पांच जनवरी को जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। अब 12.318 मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के 4.6 किलोमीटर हिस्से पर जल्द परिचालन शुरू होगा। इस कॉरिडोर के बाकी हिस्से का भी ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और वर्ष के अंत तक बाकी हिस्से पर भी परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर पर भजनपूरा से यमुना विहार तक 1.4 किलोमीटर का डबल डेकर कॉरिडोर भी बन रहा है।

जगतपुर तक कॉरिडोर मेट्रो परिचालन के लिए है तैयार
मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक पिंग लाइन मेट्रो परिचालन के लिए तैयार है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त से स्वीकृति मिलते ही इस 4.6 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर पर बुराड़ी, झड़ोदा माजरा और जगतपुर गांव तीन स्टेशन बनाए गए हैं।

पिंक लाइन का विस्तार है मजलिस पार्क-मौजुपर
59.29 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध है। इस पिंक लाइन पर 38 स्टेशन हैं, जिसमें से एक मौजपुर भी है। फेज चार में पिंक लाइन विस्तार के रूप में मजलिस पार्क से मौजपुर स्टेशन के बीच 13.391 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।

मजलिस पार्क – मौजपुर (पिंक लाइन एक्सटेंशन): पूर्वी व उत्तरी दिल्ली को जोड़ेगा।
जनकपुरी पश्चिम – आरके आश्रम (मैजेंटा एक्सटेंशन): वेस्ट दिल्ली के यात्री को सीधे कनेक्टिविटी देगा।
एरोसिटी – तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन): IGI एयरपोर्ट और दक्षिण दिल्ली के बीच सीधा मार्ग।

Related Articles

Back to top button