अपनी नन्ही परी को छोड़ गया सैनिक पिता, हादसा इतना खौफनाक कि कांप जाएगा कलेजा

महाराष्ट्र से एक दिल को कचोटने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। सातारा जिले में एक जवान को अपनी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए घर छुट्टी लेकर आए थे, उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रमोद की मौत के बाद उनकी पत्नी ने अगले दिन बेटी को जन्म दिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया।

महाराष्ट्र के सातारा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसको जानने के बाद हर किसी की आंखें नम है। एक जवान जो अपनी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर आए थे। वो सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई। सैनिक की मौत के बाद उनकी पत्नी ने अगले दिन बेटी को जन्म दिया। अब इस खबर ने पूरे इलाके के साथ सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को मायूस कर दिया।

एक साल पहले हुई थी शादी, नहीं देख पाए बेटी का चेहरा
जानकारी के मुताबिक सातारा तालुका के अरेड़ गांव के जवान प्रमोद परशुराम जाधव की शादी अभी एक साल पहले हुई थी। वो अपनी पत्नी के लिए आठ दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे। लोगों के अनुसार प्रमोद परशुराम जाधव अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी खुशी थे, लेकिन नियती को कुछ और मंजूर था और वो बिना अपने बच्चे का चेहरा देख इस दुनिया से चले गए।

बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम
दरअसल, शुक्रवार रात (9 जनवरी) को प्रमोद की पत्नी को सातारा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान रात करीब 11:30 बजे वो वाढे फाटा से सातारा की तरफ जा रहे थे, तभी पुराने आरटीओ ऑफिस चौक के पास उनकी बाइक को एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद प्रमोद सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट आने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मौके अगले दिन बेटी का जन्म
एक तरफ जहां रात में जवान हादसे का शिकार हुआ तो अगले दिन यानी शनिवार (10 जनवरी) को सुबह उनकी पत्नी ने एक बेटी बच्ची को जन्म दिया। लेकिन अफसोस यह था कि जवान प्रमोद अपनी बेटी का चेहरा देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं थे। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

Related Articles

Back to top button